Typing kya hai typing ke fayde typing ko jaruri hai?



 हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे की टाइपिंग क्या और टाइपिंग को सीखने के फायदे अगर हम किसी भी शब्द को या वर्ड को अगर computer में लिखना है तो हम को कीबोर्ड की आवश्यकता पड़ेगी उसके dwara कंप्यूटर में टाइप होने की प्रक्रिया को टाइपिंग कहते है।


हमें टाइपिंग करने के लिए कीबोर्ड की आवश्यकता होती है और उनका टाइप करने के लिए अपने दोनों हाथों की उंगलियों से टाइप करना होता है। हम टाइपिंग अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं और उसका फॉन्ट भी चेंज कर सकते हैं। टाइपिंग उंगलियों के द्वारा की गई कला है जिसे press करने पर  टाइप होता है। 

अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे तो आपको टाइपिंग आना अनिवार्य है बताओ टाइपिंग में एक अच्छी स्पीड सीखने के लिए आपको 3 से 4 महीने का समय अभ्यास में लगाना होगा।

Typing kya hai typing ke fayde


Typing kitne prakar ki hoti hai टाइपिंग कितने प्रकार की होती है?


 दोस्तो जैसा की हम जानते हैं की टाइपिंग  2 प्रकार की होती है।

  1.  Unicode (यूनिकोड टाइपिंग)

  2. Non unicode  ( नॉन यूनिकोड टाइपिंग)


What typing speed in government exam 

टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चहिए सरकारी एग्जाम के लिए?


दोस्तों अगर आप भी goverment job की तैयारी कर रहे ही तो आपको यह जानना आवश्यक है कि कितनी स्पीड एग्जाम में मांगी जाती है और आपको कितनी स्पीड बनाने की आवश्यकता है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं गवर्नमेंट जॉब में English टाइपिंग के लिए आपको 30- 40, per word minute मांगी जाती है जिससे आप exam में पास हो सके। 


Typing ke karne aur shikne ke fayde ( टाइपिंग क्यों जरूरी है?) -


दोस्तों टाइपिंग सीखने से मैं बहुत ज्यादा फायदा मिलता है।

हमें नियमित टाइपिंग करने से टाइपिंग स्पीड बढ़ती है ।

अगर हम टाइपिंग सीख लेते हैं तो ऑनलाइन वर्क आ सकते हैं।

टाइपिंग सीखने से आप बाद में अपना ईमित्र या व्यवसाय खोल सकते हैं।

आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री का भी काम कर सकते हो आपको बेसिक नॉलेज हो तो आप डाटा एंट्री एमएस वर्ड सॉफ्टवेयर बिल आदि का कार्य कर सकते हैं ।

टाइपिंग से आप स्टेनोग्राफर आदि की तैयारी भी कर सकते हैं।

टाइपिंग हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित होती है

टाइपिंग से आप किसी स्टांप पर टाइप करके आप पैसे कमा सकते हो। आजकल है कोई टाइपिंग सीखना चाहता है क्योंकि अगर आपको किसी से बातचीत भी करनी है ना ऑनलाइन तो आपको टाइपिंग आना आवश्यक है।


Computer mein typing kaise sikhe (कंप्यूटर में टाइपिंग कैसे सीखें ):-

दोस्तों अगर आपको भी टाइपिंग सीखना है तो आपके पास कंप्यूटर आवश्यक है ।

आज के दौरे में सभी कार्य कंप्यूटर के द्वारा किए जाते हैं जिनसे ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं जिससे आपको कहीं किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होती।

 कंप्यूटर का थोड़ा-बहुत ज्ञान होना आवश्यक है जिससे आप कंप्यूटर के बेसिक चलाना आता हो आपको कंप्यूटर में टाइपिंग करने के लिए एक कीबोर्ड की आवश्यकता होगी उसके बाद आपको को कीबोर्ड पर अपनी सभी अंगुलियों को सही जगह रखना होगा।


आपको अपने दाएं हाथ की अंगुलियों को a,s,d,f पर रखनी होगी । फिर फिर अपनी बाएं हाथ के अंगुलियों को j,k,l,m,; पर अपनी उंगलियों को रखना है।

द कीबोर्ड पर सभी उंगलियों को रखने के बाद में आपको सभी को बारी -बारी press करना है।

आपको अपनी उंगलियों को home raw पर अभ्यास करना है बाद में आपको इसी प्रकार अपनी उंगलियों को upper raw और lower raw पर नियमित अभ्यास करना है।

इसी प्रकार आप को धीरे-धीरे रोजाना अभ्यास करना है और आप टाइपिंग सीखने लगेंगे और बाद में आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी हो जाएगी।


कंप्यूटर में टाइपिंग करने का सही तरीका क्या है ?

 

  1. आज हम आपको कंप्यूटर में टाइपिंग करने का सही तरीका बताएंगे।

  2. आपको कंप्यूटर में टाइपिंग करने से पहले कीबोर्ड के सभी अक्षरों का ज्ञान होना आवश्यक है जिससे कि आपको टाइपिंग करने में आसानी हो।

  3. आपको कीबोर्ड पर अपनी उंगलियों को चलाना सीखना होगा।

  4. सबसे पहले आपको इंग्लिश टाइपिंग के बारे में सीखना होगा उसके पश्चात आप इंग्लिश टाइपिंग की अभ्यास करें।

  5. आपको आपको टाइपिंग सीखने के लिए एक उचित दिशा निर्देश की आवश्यकता  है।

  6. आपको टाइपिंग करने से पहले यह पता होना चाहिए कि आप अच्छे पोजीशन में बैठे हो।

उसके बाद आपको स्टार्टिंग में सभी अक्षरों को देख देख कर टाइप करना है जिससे आपके दिमाग में सभी अक्षरों का ज्ञान हो जाए।

  1. आपको टाइपिंग बिना कीबोर्ड के तरफ़ देखें टाइप करना है टाइप करते समय आपके नजर स्क्रीन पर होनी  चाहिए। और ध्यान दें कि आप जो टाइप कर रहे हो सही तो है ना। ऐसा करने से आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छे होगी और आपको टाइपिंग का ज्ञान भी हो जाएगा।

  2. आप अपने घर पर किसी लैपटॉप या कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल या डाउनलोड कर सकते हैं उसके बाद आप गए पर भी अभ्यास कर सकते हैं।

  3. टाइपिंग सॉफ्टवेयर में जैसा कि आपको उसमें निर्देश दिए जाते हैं उसी प्रकार आपको 1 से लेकर अंत तक सभी का टाइप करने का प्रयास करना है।

  4. आपको 1 से 3 घंटे टाइपिंग का अभ्यास करना है।


दोस्तों में उम्मीद करते हैं कि आपको अपने सवालों का जवाब मिल गए होंगे और टाइपिंग कैसे करते हैं, उसके क्या-क्या फायदे हैं, टाइपिंग क्यों करना चाहिए ।इन सभी की जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उनको नॉलेज मिले ।

धन्यवाद…